पाकुड़, नवम्बर 9 -- हिरणपुर, एसं। प्रखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक नई पहल की जा रही है। पर्यटन विभाग द्वारा लोगों में पर्यटन की भावना विकसित करने और स्थानीय पहचान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रखंड के प्रमुख सुभाष चौक के समीप एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया जाएगा। लगभग चार लाख रुपये की अनुमानित लागत से तैयार होने वाले इस सेल्फी पॉइंट में हिरणपुर प्रखंड के प्रमुख ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों की झलक को उकेरा जाएगा एवं सूचनाएं अंकित की जाएंगी। जिला पर्यटन पदाधिकारी राहुल कुमार के अनुसार उपायुक्त मनीष कुमार के पहल पर इस सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में पर्यटन को लेकर जागरूकता फैलाना और प्रखंड की सांस्कृतिक विरासत को आमजन तक पहुंचाना है। वहीं यह स्थ...