पाकुड़, जुलाई 13 -- हिरणपुर के दो दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का नहीं है अपना भवन हिरणपुर, एक संवाददाता। नौनिहालों को अच्छे माहौल में बेहतर शिक्षा मिले, इसे लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों में लाखों करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं। परंतु आज भी कई आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। क्षेत्र में संचालित दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हैं, जिन्हें आज तक अपना भवन नसीब नहीं हो सका। जिसके कारण ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र किराए के मकान में संचालित किये जा रहे हैं। बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में कुल 125 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिसमें से लगभग 100 केंद्र के पास अपना भवन है। जबकि 25 ऐसे केंद्र हैं, जिसके पास अपना भवन तक नहीं है। ये 25 भवन किसी सरकारी भवन, निजी भवन या फिर भाड़े पर लेकर चलाया जा रहा है। जिसके लिए उन्हें ...