सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान को लेकर विरोध लगातार तेज हो रहा है। लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को रगड़गंज चौराहे पर हियुवा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला महामंत्री संजय मिश्रा के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान हियुवा के लोगों ने संतोष वर्मा का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया और कार्यवाही की मांग की। पूर्व जिला महामंत्री संजय मिश्रा ने कहा कि किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा समाज विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना न सिर्फ अनुचित है बल्कि प्रशासनिक गरिमा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि संतोष वर्मा का बयान समाज को चोट पहुंचाता है और इससे यह संदेश जाता है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों में संवेदनशीलता की कमी है। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान सामाजि...