सिद्धार्थ, जनवरी 27 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बा के शिव शक्ति मंदिर पर सोमवार को हिंदू युवा वाहिनी की बैठक पूर्व जिला महामंत्री संजय मिश्र की अध्यक्षता में हुई। इसमें धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार व समरसता भोज को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश के कई प्रमुख मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रही है। इसी क्रम कटेश्वरनाथ शिव मंदिर, कठेला समय माता मंदिर, गालापुर, भारतभारी और देईपारा शिव मंदिर का भी जीर्णोद्धार हो रहा है। हियुवा के सदस्यों ने कहा कि वर्तमान सरकार हिंदुत्व के साथ-साथ विकास को भी प्राथमिकता दे रही है। बैठक में राम कृपाल चौधरी, विवेक श्रीवास्तव, रामेंद्रनाथ मिश्र, मायाराम भारती, गणेश विश्वकर्मा, सुमित्रा नंदन श्रीवास्तव, संतोष मौर्य, दुर्गा प्रजापति, अमित मिश्र, शंकर पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...