बस्ती, अगस्त 20 -- बस्ती। गोविन्दनगर शुगर मिल वाल्टरगंज गेट पर क्षेत्रीय किसानों, कर्मचारियों और समाजसेवी संगठनों ने धरना दिया। वह मिल के उपकरणों को कबाड़ के तौर पर बेचने का विरोध कर रहे है। धरने को किसान कांग्रेस, भाकियू भानू गुट और हियुवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। धरना दे रहे नेताओं ने कहा वाल्टरगंज शुगर मिल को कबाड़ के रूप में बेचने के लिए प्रशासनिक अधिकारी यहां से उपकरण ले जाना चाहते हैं। लेकिन हम इस मिल को बेचने नहीं देंगे। क्योंकि बस्ती शुगर मिल से लगभग 41 करोड़ रुपये का कबाड़ बेचा गया। कुछ रुपये बकाया व मजदूरों में बांटा गया, लेकिन करीब सात करोड़ का हिसाब नहीं मिल रहा है। अब कबाड़ के नाम पर वाल्टरगंज चीनी मिल को भी बेच देना चाहते हैं। मिल कर्मियों से एसडीएम से भी वार्ता हुई थी। अब मिल को बेचने का प्रयास किया जा रहा है। यहां से मिल ...