प्रयागराज, मई 28 -- प्रयागराज। प्रयागराज में तैनात क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ. सुभाष कुमार यादव एक बार फिर दुर्गम चोटी पर तिरंगा फहराने के लिए अभियान पर जा रहे हैं। 31 मई से शुरू होने वाले अभियान में इनके साथ सात अन्य पर्वतारोही शामिल हैं, जोकि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हैं। इस बार का अभियान गढ़वाल में हिमालय के सबसे दुर्गम और चुनौती वाले गंगोत्री से केदारनाथ तक वाया पतंगिनिधार, ऑडेन कोल और मायाली पास है। डॉ. यादव पुरातत्वविद् होने के साथ-साथ प्रशिक्षित पर्वतारोही भी हैं। इन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान, मनाली से पर्वतारोहण का बेसिक कोर्स किया है। साथ ही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी से एडवांस कोर्स भी किया है। इतना ही नहीं पिछले 25 वर्षों से अब तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड व सिक्किम क...