सहारनपुर, जुलाई 29 -- सहारनपुर। महानगर के घनी आबादी वाले इलाके मोहल्ला हिम्म्तनगर में क्रॉकरी की दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला हिम्मतनगर में ओमप्रकाश की क्रॉकरी की दुकान है। दुकान की ऊपर की मंजिल पर उनका मकान है, जहां वह परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह 11 बजे अचानक दुकान में आग लग गई। उन्होंने मोहल्लेवासियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सीएफओ प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल विभाग की टीम ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ...