नई दिल्ली, जनवरी 30 -- दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी चुनौती दी गई है। केजरीवाल को उनकी सीट पर टक्कर दे रहे कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने उन्हें स्थान और समय बताते हुए बहस की चुनौती दी है। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे ने कहा है कि यदि केजरीवाल में हिम्मत है तो वह 31 जनवरी को जंतर-मंतर पर दोपहर 2 बजे आएं। संदीप दीक्षित ने बकायदा इसके लिए अरविंद केजरीवाल को एक ओपन लेटर भी लिखा है। दीक्षित ने केजरीवाल पर झूठे दावे का करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह तथ्यों के साथ सवाल उठाते रहे हैं, जिनका जवाब नहीं दिया गया है। दीक्षित ने लिखा, 'मैं आपको जनता के बीच खुली बहस के लिए 31 जनवरी को 2 से 3 बजे के बीच जंतर-मंतर पर आमंत्रित करता हूं। मैं वहां आपका इंतजार करूंगा। मैं ...