रांची, सितम्बर 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर एचईसी और रेलवे के अतिक्रमण हटाओ अभियान तथा डीएमएफटी फंड अनियमितता के आरोपों को लेकर मंगलवार को तीखा हमला बोला। प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल मरांडी या तो जानकारी के अभाव में हैं या साजिश के तहत राज्य सरकार की छवि खराब करने का षड्यंत्र रचना चाह रहे हैं। अतिक्रमण हटाने में सरकार की भूमिका नहीं है। सुप्रियो ने स्पष्ट किया कि साउथ ईस्टर्न रेलवे और एचईसी ने अपनी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन से सहयोग मांगा था। विधि-व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का दायित्व है। इसलिए, जिला प्रशासन ने सहायता प्रदान की। उन्होंने सवाल उठाया कि इसमें राज्य सरकार कहां से आ गई? बाबूलाल को चाहिए कि वे रेलवे बोर्ड, एचईस...