मोतिहारी, अगस्त 3 -- महागठबंधन के सहयोगी और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर बीजेपी में हिम्मत है, बिहार में अकेले चुनाव लड़े। वो वीआईपी की नाव पर सवार होकर चुनावी मझधार को पार करना चाहती है। लेकिन यह अब संभव नहीं है, भाजपा ने हमें धोखा दिया है। उनका अब कोई आवेदन स्वीकार नहीं होना है। सहनी ने तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताते हुए कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर नया बिहार बनाएंगे। ये बातें वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने मोतिहारी के केसरिया विधानसभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं। इस मौके पर मुकेश सहनी ने ऐलान किया कि वीआईपी समर्थित विधान पार्षद महेश्वर सिंह केसरिया सीट से वीआईपी के प्रत्याशी होंगे। उन्होने कहा कि महागठबंधन के प्लेटफॉर्म पर ही सीट और प्रत्याशी का चुनाव किया जाएगा, उनका दौरा...