नई दिल्ली, मई 23 -- बिहार चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गई है। इस बीच जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और बिहार के हेल्थ मिनिस्टर मंगल पांडेय के बीच जुबानी जंग ने रफ्तार पकड़ ली है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इस बीच सीवान पहुंचे प्रशांत किशोर ने पलटवार करते हुए मंगल पांडेय को सिफारिशी और नॉमिनेशन वाले नेता बताया है। उन्होने खुलासा करते हुए कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उन पर इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का दबाव बना रहा है लेकिन ये लोग जुगाड़ वाले नेता हैं, अगर उनमें हिम्मत है तो उन्हें इस बार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए। प्रशांत किशोर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मंगल पांडेय बड़बोले व्यक्ति हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष थे और चुनाव के समय दावा कर रहे थे कि भाजपा को 200 सीटें मिलेंगी लेकिन जब नतीज...