नई दिल्ली, मई 28 -- एंटरटेन इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं। इस बार गली बॉय की रजिया अहमद यानी अमृता सुभाष ने शॉकिंग घटनाएं बताई हैं। अमृता ने एक किस्सा तब का बताया जब वह प्ले करती थीं। एक बड़े प्रोड्यूसर ने उनको गलत तरह से छुआ था। दूसरी बार एक फिल्ममेकर को झाड़ पिलाई थी। वह अमृता को देर रात दारू पीने बुलाता था।कमर पर महसूस हुआ हाथ अमृता जूम से बात कर रही थीं। उन्होंने अपने साथ घटी डरावनी घटना का जिक्र किया। अमृता उस वक्त थिएटर करती थीं। वह बताती हैं, 'प्ले का एक प्रोड्यूसर था। मैं सीढ़ियां चढ़ रही थी तो शायद मेरा टॉप थोड़ा सा ऊपर उठ गया...मुझे कुछ महसूस हुआ, कमर के पास एक हाथ। मैं पीछे पलटी तो वह बड़ा प्रोड्यूसर था। मैंने उनकी ओर देखा और कहा, 'आपने अभी क्या किया? ये क्या था?'' प्रोड्यूसर अमृता के कपड़ों को ...