हल्द्वानी, सितम्बर 15 -- रामनगर। ज्येष्ठ उप प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे एक बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन ग्राम सभा हिम्मतपुर डोटियाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में किया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि पेयजल, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों से संबंधित अपनी सभी समस्याएं लेकर पहुचें। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से भी निवेदन किया है कि वे अपने क्षेत्र से सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में समय से पहुचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...