हल्द्वानी, फरवरी 6 -- हल्द्वानी। गौलापार में हिम्मतपुर का ट्यूबवेल खराब होने से ग्रामीण पांच दिनों से पेयजल के लिए परेशान हैं। उनका कहना है सर्दी में ही विभाग के ट्यूबवेल सूखने लगे हैं। इसके चलते पेयजल को टैंकरों का इंतजार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। पांच दिन पहले नलकूप की मोटर संचालन के दौरान समस्या आ गई। तब से पानी नहीं मिल पा रहा है। जल संस्थान के कनिष्क अभियंता शेखर जोशी के अनुसार ट्यूबवेल ठीक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...