एटा, नवम्बर 2 -- मारहरा। अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2025 में आर्य समाज के आचार्य जयप्रकाश शास्त्री ने उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से भेंट की। यह मुलाकात महर्षि दयानंद सरस्वती की द्विशतवार्षिकी एवं आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित सम्मेलन में हुई। मुलाकात में आचार्य ने हिम्मतपुर काकामई आर्य समाज मंदिर के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री से चर्चा की। आचार्य जयप्रकाश शास्त्री ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से कहा कि सरकार से दिया गया अनुदान न केवल मंदिर के सौंदर्यीकरण में सहायक सिद्ध होगा। यह स्थान वैदिक संस्कृति और अध्यात्म का प्रेरणादायी केंद्र बनकर प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएगा। हिम्मतपुर काकामई का आर्य समाज मंदिर वर्षों से वैदिक शिक्षा, यज्ञ प्रचार और...