रांची, मई 15 -- रांची, संवाददाता। रिम्स और टाटा मेन हॉस्पिटल की ओर से रांची में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर एक हेमेटोलॉजी सम्मेलन होने जा रहा है। यह सम्मेलन 23 से 25 मई तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त हेमेटोलॉजिस्ट, आंकोलॉजिस्ट और शोधकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर सदर अस्पताल में प्रेस वार्ता हुई। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ अभिषेक रंजन ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन का शीर्षक हेमाक्वेस्ट हेमेटोलॉजी की सीमाओं को एक साथ पार करना रखा गया है। इस सम्मेलन में हिमेटोलॉजी क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधान, थैलेसीमिया, कैंसर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन और अन्य रक्त विकारों पर विचार-विमर्श करना है। इस सम्मेलन में राज्यभर के 65 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे। इसमें एम्स दिल्ली, सीएमसी वेल्लोर, मद्रास मेडिकल कॉलेज, पीजीआई चंडीगढ़...