रुडकी, सितम्बर 7 -- मदरसा अरबिया रहमानिया रुड़की में रविवार को हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मदरसे के धर्मगुरु, मुफ्ती और कारी सहित 220 छात्र मौजूद रहें। उन्होंने हिमालय क्षेत्र के संरक्षण और देश के पर्यावरण हित में कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर दिया और कहा कि हिमालय हमारी अमूल्य धरोहर है। यदि हिमालय का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ियों के लिए भारी संकट उत्पन्न हो जाएगा। ऐसे में इसकी सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमे पर्यावरण के प्रति जागरुक होकर आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरुक करने की जरूरत है। कहा कि प्रकृति के बिना मानव जीवन असंभव है। हमें हिमालय बचाओं अभियान में खूद को पूरी तरह से समर्पित करन...