देहरादून, सितम्बर 9 -- फोटो... देहरादून। सारा पानी चूस रहे हो नदी-समन्दर लूट रहे हो गंगा-यमुना की छाती पर कंकड़-पत्थर कूट रहे हो.. जिस दिन डोलगी ये धरती सर से निकलेगी सब मस्ती महल-चौबारे बह जायेंगे..गिरीश चन्द्र 'गिर्दा' की कविता की उक्त पंक्तियां सुनाकर हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान 2025 के तहत पर्यावरण संरक्षण में योगदान के लिए इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट में तैनात मनमोहन सिंह बटकोरा ने चिंता जताकर हिमालय संरक्षण का संदेश दिया। उन्हें मंगलवार को सीएम पुष्कर धामी ने होटल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया। वह मूल रूप से पांखू पुंराऊ घाटी पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं। मनमोहन सिंह बटकोरा ने बताया कि उनके द्वारा पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए हरेला अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत वह अपने रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों के जन्मदिन या अन्...