हरिद्वार, सितम्बर 8 -- पथरी, सवांददाता। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने शिक्षकों और 1100 छात्रों को हिमालय की रक्षा की शपथ दिलाई। हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को गांव बहादरपुर जट के आदर्श बाल सदन इंटर कालेज में शिक्षकों के साथ 11 सौ छात्र छात्राओं को हिमालय बचाव की शपथ दिलाई गई। साथ ही गांव में छात्रों ने सफाई व जागरूक अभियान चलाया। इस दौरान प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चौहान ने हिन्दुस्तान अखबार के अभियान की सराहना कर कहा कि पॉलीथिन स्वास्थ्य व हिमालय के लिए हानिकारक है। इससे पर्यावरण को हानि पहुंचती है। पॉलीथिन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...