देहरादून, दिसम्बर 12 -- भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला-पीआरएल अहमदाबाद के प्रो.अशोक कुमार सिंघवी ने कहा है कि गढ़वाल हिमालय में तकरीबन आठ सौ साल पहले भी उच्च क्षेत्र में भीषण भूकंप आया था। इससे व्यापक तबाही हुई थी। वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान में ल्यूमिनिसेंस डेटिंग और इस पर हो रहे शोध को लेकर आयोजित तीन दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन प्रो.सिंघवी ने कहा कि करीब आठ सौ साल पहले आया भूकंप सात से अधिक तीव्रता का था लेकिन उस समय पहाड़ी क्षेत्रों में आबादी न के बराबर थी। इस भूकंप से बड़ी मात्रा में भूस्खलन हुआ और फ्लड आया। उत्तराखंड में 1503 और 1802 के दो बड़े भूकंप दर्ज हैं। वैज्ञानिक मिट्टी के नमूनों को ल्यूमिनिसेंस डेटिंग से इस विषय पर और भी गहनता से पड़ताल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि भू-गर्भीय इतिहास की पड़ताल सटीकता के साथ करने क...