टिहरी, सितम्बर 6 -- हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल में शनिवार को 12 स्थानों पर लगभग दो हजार लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा ली। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हिमालय के संरक्षण को इस तरह के अभियानों की जरूरत है। हिमालय के अस्तित्व के बचाये रखने के लिए आज ठोस कदमों को उठाने की आवश्यकता है। शनिवार को ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नई टिहरी बौराड़ी शाखा में दो सौ से अधिक लोगों ने हिमालय प्रतिज्ञा लेते हुए हिमालय के संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया। हिमालय प्रतिज्ञा दिलाते हुए ब्रह्माकुमारी अनिता देवी ने सभी से हिमालय के हित में काम करने को कहा। इस मौके पर मौजूद पर रेशमा पंवार, रोशनी, महिमा, सविता, रेखा और भजनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हिमालय को बदलते जलवायु परिवर्तन के दौर में संरक्षण की दरकरार है...