रुडकी, सितम्बर 1 -- 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी परिसर में 'हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ हाथ आगे बढ़ाकर हिमालय को प्रदूषण मुक्त रखने की शपथ ली। सोमवार को हिंदुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी परिसर में शपथ समारोह में 100 से अधिक एनसीसी कैडेट सहित अधिकारियों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। बटालियन के प्रशिक्षण अधीक्षक रवि कपूर ने एनसीसी कैडेट को हिमालय बचाओ के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हिमालय की प्राकृतिक धरोहर की रक्षा के लिए हर किसी को स्वयं जागरूक होना पड़ेगा। हिमालय भारत का गौरव है। इस गौरव को बनाए रखने के लिए हम सबका दायित्व है कि इसकी रक्षा करें और इसे प्रदूषण मुक्त बनाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...