रुद्रपुर, नवम्बर 2 -- किच्छा, संवाददाता। हिमालय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल बालक वर्ग में जनकल्याण नेपाल ने एचपीएस किच्छा को 4- 0 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। जबकि बालिका वर्ग में हरीश पवार बिंदुखत्ता ने एचपीएस किच्छा को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप हासिल की। मुख्य अतिथि विधायक तिलकराज बेहड़ ने विजयी टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। हिमालयन प्रोग्रेसिव स्कूल में आयोजित चार दिवसीय हिमालयन फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम दिन शनिवार को बालिका वर्ग पहले सेमीफाइनल में हरीश पवार बिंदुखत्ता ने शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी को 8-0 से हराया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में एचपीएस किच्छा ने एबी बिड़ला हल्द्वानी को 4-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालक वर्ग के पहले सेमीफाइल में एचपीएस किच्छा ने सत्यवती नेपाल को 3-1 से हराया। जबकि दूसरे से...