रुद्रपुर, अप्रैल 25 -- सितारगंज। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व अविभाजित यूपी के पूर्व सीएम हिमालय पुत्र हेमवंती नंदन बहुगुणा की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिमालय पुत्र के जीव पर प्रकाश डाला। हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे ने उनके कुशल प्रशासक व गरीबों के हित में उठाये कदमों की जानकारी दी। उन्होंने उत्तराखण्ड क्षेत्र के लिए उनके कार्यकाल में उठाये निर्णयों व शिक्षा के क्षेत्र में किये कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनके त्याग, संघर्ष व सेवाभाव से सभी को राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिली रहेगी। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष कमल ...