देहरादून, सितम्बर 9 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमालयी क्षेत्र में रहने वाले लोग हिमालय को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उनका ज्ञान, परंपराएं और जीवनशैली हमें सिखाती हैं कि किस प्रकार हम प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाकर जीवन जी सकते हैं। इसलिए उनके अनुभवों और पारंपरिक ज्ञान को पर्यावरण संरक्षण नीति में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति हिमालय संरक्षण के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी को समझेगा, तभी हम इस अनमोल धरोहर को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रख पाएंगे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत मंगलवार को मालसी स्थित फेयरफील्ड बॉय मैरियट होटल में आयोजित सम्मान समारोह में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यकम की शुरूआत करते हुए मुख्यम...