टिहरी, सितम्बर 9 -- जनपद के शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली के भूगोल विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय हिमालय दिवस पर एक कार्यशाला आयोजित की। जिसमें महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा पर बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सरिता देवी के निर्देशन में भूगोल विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीमा भेतवाल ने आयोजित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को हिमालय दिवस को मनाने तथा संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सरिता देवी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को इस दिवस के विषय में विस्तार से समझाया। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ नीमा भेतवाल ने पीपीटी के माध्यम से हिमालय दिवस के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने हिमालय दिवस का इतिहास, महत्व, संरक्षण तथा विकास के...