नई दिल्ली, फरवरी 20 -- दिल्ली में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के साथ-साथ एनडीए ने भी शक्ति प्रद्रर्शन किया। एनडीए के तमाम साथी दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद सरकार बनाने की खुशी में शामिल होने आए। इस दौरान पीएम मोदी ने सभी साथी दलों के नेताओं से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की। लेकिन आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ उनकी बातचीत ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। पीएम मोदी से हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण ने कहा,' प्रधानमंत्री हमेशा मेरे साथ मजाक करते रहते हैं। आज, बातचीत के दौरान उन्होंने मेरे कपड़े देखकर मुझसे पूछा कि क्या मैं सब कुछ छोड़कर हिमालय की तरह जाने वाला हूं।' कल्याण ने कहा कि मैंने तुरंत प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए कहा कि अभी मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। अभी बहुत काम किया...