हल्द्वानी, फरवरी 23 -- हल्द्वानी। हिमालय की लोक परंपरा को बचाने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के संकल्प के साथ रविवार को हरगोविन्द सुयाल इंटर कॉलेज पीलीकोठी में 12वां आनंद बल्लभ उप्रेती स्मृति व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इससे पूर्व अतिथियों ने स्व.उप्रेती व दानवीरांगना जसुली बूढ़ी शौक्ययाणी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह जंगपांगी रहे। हिमालय संगीत शोध समिति के कलाकार अंकिता जोशी, मनीषा मेहता, ममता पांडे व साथियों ने स्वागत गीत वंदना प्रस्तुत की। बाल कलाकार गर्वित कांडपाल, तन्मय लोहनी, दक्ष तिवारी व साथियों ने बसंत गीत की सामूहिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक डॉ.सीडी सूखा ने स्मृति समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए समाज को जोड़ने वाला बताया। आयोजन सचि...