हरिद्वार, सितम्बर 1 -- हिन्दुस्तान हिमालय बचाओ अभियान के तहत सोमवार को हजारों लोगों ने हिमालय बचाने की शपथ ली। लोगों को हिमालय के महत्व को लेकर जागरूक किया गया। श्रीगंगा सभा की ओर से हरकी पैड़ी पर पहुंचे 7500 श्रद्धालुओं ने शपथ ली। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम और महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि पर्यायवरण आज विश्व स्तरीय मुद्दा है। हिमालय बचाओ अभियान 'हिन्दुस्तान अखबार का सराहनीय कदम है। आज पहाड़ पर्यटकों को मुख्य केंद्र है। लेकिन पर्यटक हिमालय में अपनी यात्रा के दौरान बहुत सारी गंदगी छोड़ जाते है, जो हिमालय और पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन समान्य और नई पीढ़ी को जागरूक करना है। जिससे हिमालय को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...