रांची, अगस्त 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। आइडिएट इंस्पायर इग्नाइट फाउंडेशन (आई थ्री फाउंडेशन) और झारखंड वन विभाग की संयुक्त मेजबानी में हिमालयन कॉन्क्लेव-2025 का आयोजन सोमवार को शौर्य सभागार डोरंडा में किया जा रहा है। इसमें देशभर से आए 25 पर्वतारोही अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा करेंगे। इसमें पैनल चर्चा के साथ टॉक शो के जरिए पर्वतारोही आमजन से रूबरू होंगे। रविवार को शौर्य सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी संस्थापक और निदेशक राजीव गुप्ता, प्रसिद्ध पर्वतारोही जमलिंग तेनजिंग नोर्गे, पद्मश्री प्रेमलता अग्रवाल और देवराज दत्ता ने दी। राजीव गुप्ता ने बताया कि किसी संस्थान द्वारा 25 प्रतिष्ठित पर्वतारोहियों को एक मंच पर एकत्र कर उनके अनुभवों और दृष्टिकोण को साझा करने का प्रयास किया गया है। इस महत्वपूर्ण आयोजन के जरिए इको-टू...