देहरादून, नवम्बर 7 -- उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस सप्ताह के तहत यूकॉस्ट सभागार में जल शिक्षा कार्यक्रम में वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट इन इंडियन हिमालयन रीजन विषय पर शुक्रवार को विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया। व्याख्यान में टाटा ट्रस्ट के प्रबंधक और वैज्ञानिक डॉ.सुनेश शर्मा ने हिमालयी राज्यों की जल चुनौतियां, समस्या, पारंपरिक जल प्रबंधन प्रणाली, नदी जल तंत्र, जलधारे, जलागम प्रबंधन, जलधारों के पुनर्जीवन के तरीके, राज्य की हाइड्रोजियोलॉजी की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि यूकॉस्ट राज्य के 100 जल स्रोतों, जलधारों आदि के वैज्ञानिक अध्ययन, प्रबंधन, पुनर्जीवन की दिशा में कार्य कर रहा है। ये कार्य सामाजिक सहभागिता औ...