देहरादून, मई 19 -- देहरादून। उत्तराखंड समेत देश के पर्वतीय राज्यों को अतिरिक्त सहायता का रास्ता बरकरार रह सकता है। 16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढ़िया का कहना है कि अब तक बने सभी आयोगों ने पर्वतीय राज्यों का ख्याल रखा है। उनकी जनसंख्या के मुबाबले अधिक हिस्सेदारी की सिफारिश की जाती रही है। हालांकि वर्तमान आयेाग के रुख पर उन्होंने टिप्पणी नहीं की। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बैठक के बाद डॉ.पनगढ़़ियां ने सचिवालय मीडिया सेंटर में प्रेस कांफ्रेस में आयोग की कार्यप्रणाली को मीडिया के साथ साझा किया। उन्होंने राज्य के वित्तीय प्रबंधन की भी तारीफ की। कहा कि किसी भी विकासशील राज्य में संतुलित राजकोषीय घाटा कोई बुरी स्थिति नहीं है। यह जरूर है कि घाटा ज्यादा बढ़ना नहीं चाहिए। वित्तीय चुनौतियों को लेकर उत्तराखंड जागरू...