रिषिकेष, फरवरी 27 -- उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के द्वितीय दीक्षांत समारोह में हिमालयीय आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज डोईवाला की तीन छात्राओं को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। यह सम्मान छात्राओं को ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार में आयोजित समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह ने दिया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में कॉलेज की बीएएमएस बैच 2017 की टॉपर हिमाद्री रुहेला, पीजी क्रिया शरीर विषय में निवेदिता गिरी और पंचकर्म विषय में रूपाली पुरोहित शामिल हैं। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार भारद्वाज, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ने कायमाबी पर छात्राओं को हौसला अफजाई की। कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं के लिए भी इन होनहारों को प्रेरणास्रोत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...