पिथौरागढ़, नवम्बर 15 -- बेरीनाग में चौकोड़ी के हिमालया इंटर कॉलेज में दो दिवसीय रजत जयंती समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। शुक्रवार रात आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री खजान गुड्डू ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कुमाउनी और गढ़वाली लोक नृत्य, हिमालया बचाओ, सशक्त नारी समर्थ भारत, नृत्य वाटिका सहित विभिन्न कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों ने दैनिक जीवन में मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल से पड़ रहे प्रभाव को भी मोबाइल से गुम हो रही जिंदगी कार्यक्रम पेश किया।जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के दौरान बीते 25 वर्षों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वर्तमान में विभिन्न संस्थानों में कार्यरत छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। प्रसिद्ध पर्यावरणविद 85 वर्षीय वृद्ध शोभा बहिन को भी उनके किये गये कार्...