रिषिकेष, जून 6 -- हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में सांस के गंभीर मरीजों को अब और भी बेहतर उपचार मिल सकेगा, जिसके लिए अस्पताल के रेस्पिरेटिरी मेडिसिन विभाग में हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) तैयार की गई है। शुक्रवार को हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट के रेस्पिरेटरी वार्ड में एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने नवनिर्मित एचडीयू का औपचारिक उद्घाटन कर जन स्वास्थ्य को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिमालयन हॉस्पिटल में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है। कहा कि 21 बेड वाले अत्याधुनिक सुविधायुक्त एचडीयू में गंभीर श्वसन रोगियों की गहन निगरानी और विशेष देखभाल प्रदान की जाएगी। इसके अलावा चौबीस घंटे वार्ड में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ तैनात रहेंगे। उन्होंने मेडिकल स्टाफ से गंभीर देखभाल के दौरान रोगी औ...