टिहरी, अप्रैल 20 -- चंबा ब्लाक के हिमालयन पब्लिक इंटर कॉलेज सनगांव कानाताल का हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाफल पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महादेव मैठाणी ने बताया कि कक्षा 10 में 39 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमें 38 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं और 1 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुआ है। जबकि 25 छात्र छात्राएं सम्मान के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। इंटर मीडिएट में 30 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जिसमें से 27 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी तथा 3 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 18 सम्मान के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्यार चंद रमोला एवं प्रबंधक रविंद्र सकलानी ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षाफल पर विद्यालय ...