देहरादून, नवम्बर 13 -- रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के गुप्तकाशी यूनिट में ग्राम राऊलैंक, तहसील ऊखीमठ, जनपद रूद्रप्रयाग निवासी एक व्यक्ति द्वारा हिमालयन घुरल का अवैध शिकार कर अपने घर पर मांस पकाने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर वन क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी यूनिट ने वन दरोगा अभिषेक नेगी, वन आरक्षी कुलजीत सिंह, दैनिक श्रमिक दलीप बिष्ट की संयुक्त टीम गठित कर घटना स्थल पर भेजी। पूछताछ करने पर पता चला कि ग्राम राऊलैंक निवासी बृजमोहन नेगी द्वारा हिमालयन घुरल का शिकार कर अपने घर पर मांस को पकाया जा रहा था। अभियुक्त एवं परिवारजनों ने कृत अपराध को स्वीकार किया। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2022 की धारा 9, 39, 44 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। अभियुक्त बृजमोहन नेगी द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 यथा संशोधित 2022 में हिमालयन घुर...