वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी। अर्दली बाजार स्थित हिमालयन क्लब में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा में शनिवार को जागरण और संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। भक्तिमय प्रस्तुतियों के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय लोग मौजूद रहे। शाम 6 बजे से भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजकों ने बताया कि रविवार को शाम 7 बजे प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा के साथ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...