बागेश्वर, मई 30 -- जनपद की बेटी हिमानी बंगारी ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करते हुए बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। नोएडा (दिल्ली) में 30 अप्रैल से 5 मई तक आयोजित 68वीं नेशनल स्कूल गेम्स अंडर-19 प्रतियोगिता में हिमानी ने 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर उत्तराखंड और बागेश्वर को गौरवान्वित किया। हिमानी के बागेश्वर पहुंचने पर खेलप्रेमियों व समाजसेवियों ने उनका भव्य स्वागत किया। नरेंद्र खेतवाल, मोहन सिंह परिहार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वर्तमान में हिमानी बॉक्सिंग क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उनके कोच उम्मेद सिंह गढ़िया ने बताया कि हिमानी एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो पिछले एक वर्ष से नियमित रूप से कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ अभ्यास ...