चम्पावत, फरवरी 24 -- पॉलीटेक्निक के सात दिनी एनएसएस शिविर का समापन हुआ। स्वयं सेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। हिमानी तड़ागी और सुमित कुमार सर्वश्रेष्ठ शिविरार्थी बने। सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. दीपाली तिवारी पांडेय ने शिविर में मिले ज्ञान को जीवन में उतारने की अपील की। एनएसएस जिला समन्वयक डॉ. सुमन पांडेय ने लक्ष्य बनाकर कार्य करने को कहा। स्वयं सेवक कमल भट्ट ने शिविर में किए कामों की जानकारी दी। असिस्टेंट कमांडेंट बीएस मेहता ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया। कल्पना पांडेय और मनीषा जोशी के संचालन में हुए कार्यक्र में प्रभारी प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ थ्वाल, कार्यक्रम अधिकारी सोनू कुमार, अनिल रौतेला, डीके शर्मा, डॉ. लीमा, उमाकांत दिवाकर, प्रीति मौर्या, डॉ.अविकल कुमार, कमलेश कुमार आजाद, वसीम अहमद, उपेंद्र ...