नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- हिमाचल प्रदेश में तीन महीने से सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब विदाई की ओर है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो से तीन दिनों में राज्य के कई हिस्सों से मॉनसून की वापसी शुरू हो जाएगी। शनिवार को अधिकांश जिलों में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बताया कि 23 सितम्बर तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और दिन में धूप निकलेगी। इस दौरान धीरे-धीरे मॉनसून प्रदेश से विदा हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून 20 जून को पहुंचा था और सामान्य से लगभग 46 प्रतिशत अधिक बारिश हुई। कई सालों बाद राज्य में इतनी भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की सामान्य विदाई तिथि 25 सितम्बर है। पिछले दस वर्षों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो केवल तीन बार मॉनसून ने सितम्बर में ही विदा...