मुरादाबाद, जनवरी 28 -- एक आरोपी हिमाचल प्रदेश से बहला-फुसलाकर 16 साल की किशोरी को बिलारी ले आया। बिलारी के एक गांव का रहने वाला ग्रामीण हिमाचल प्रदेश में मजदूरी करता है। 21 जनवरी को सुबह पांच बजे बिलारी के गांव हाथीपुर बहाउद्दीन का रहने वाला उपदेश पुत्र कुंवर पाल उसकी 16 साल की बेटी को हिमाचल से भगाकर ले आया। 22 जनवरी को रात 9 बजे उसे बिलारी थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया। उसकी बेटी वहीं अपने रिश्ते के भाई के घर पर रूकी। पूरी घटना की जानकारी उसने अपने चाचा को दी, पिता भी हिमाचल प्रदेश से बिलारी पहुंचा। पुलिस ने आरोपी उपदेश के अलावा उसके भाई कुलदीप और एक अन्य व्यक्ति अजय के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...