शिमला, अप्रैल 30 -- हिमाचल प्रदेश के तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बीच मौसम एक बार फिर करवट लेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पहली मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इसके कारण छह दिनों तक आंधी, बिजली गिरने और बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग ने आगामी सात दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके अनुसार 1 मई से 6 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक 1, 2, 3 और 4 मई को राज्य के कुछ इलाकों में आंधी और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है। 1 से 3 मई तक कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति...