रामपुर, जनवरी 15 -- हिमाचल प्रदेश के बद्दी से तीन दिन के नवजात शिशु को अगवा करने के मामले में बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। हिमाचल पुलिस ने स्वार कोतवाली पुलिस के सहयोग से ग्राम खोदकला में दबिश देकर अपहृत मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने मौके से आरोपी दंपती को हिरासत में लिया है, जिन्हें कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद हिमाचल ले जाया गया है। मूल रूप से समस्तीपुर (बिहार) निवासी मुनिता अपने पति जितेंद्र के साथ हिमाचल के बद्दी में किराए पर रहती है। मुनिता की पहले से तीन बेटियां थीं और 9 जनवरी को उसने एंबुलेंस में बेटे को जन्म दिया। मुनिता के पड़ोस में ही उसके दूर के रिश्तेदार रोहित और उसकी पत्नी पूजा भी रहते थे, जिनकी कोई संतान नहीं थी। आरोप है कि संतान की चाहत में आरोपी दंपति ने 11 जनवरी की शाम को नवजात का अपहरण कर लिया और उसे लेक...