शिमला, जुलाई 29 -- हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। सरकार ने एक नई योजना की घोषणा की है, जिससे यात्रियों को एचआरटीसी बसों में 20 फ़ीसदी तक छूट मिलेगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) और बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण की निदेशक मंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई है। उप-मुख्यमंत्री व परिवहन विभाग का जिम्मा सम्भाल रहे मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को एचआरटीसी और बस अड्डा प्रबंधन प्राधिकरण की निदेशक मंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि 'हिम बस प्लस' नामक नई योजना के तहत एचआरटीसी की सभी बसों (वॉल्वो सहित) में सफर करने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत की सीधी छूट मिलेगी। साथ ही सुपर लग्जरी बसों के हिमाचल क्षेत्र के किराये में 15 प्रतिशत की कट...