नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शनिवार को कुलपति आचार्य महावीर सिंह की अध्यक्षता में कार्यकारिणी परिषद (ईसी) की साल 2025 की दूसरी नियमित बैठक आयोजित हुई। बैठक में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे बड़ा निर्णय उन विद्यार्थियों के हित में लिया गया जो स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे।अधूरी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की कार्यकारिणी परिषद ने बीए, बीएससी, बी. कॉम और शास्त्री पाठ्यक्रमों के छात्रों को 'गोल्डन चांस' देने की स्वीकृति प्रदान की। इस फैसले से शैक्षणिक सत्र 2020-21 से लेकर 2025-26 तक के विद्यार्थी अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। इसके अलावा पांच साल की अवधि पूरी होने के बाद भी छात्रों को 7,000 रुपये अतिरिक्त शुल्क के साथ एक साल का अतिरिक्त अवसर...