वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू से संबद्ध डीएवी पीजी कॉलेज का उपाधि वितरण समारोह 14 दिसंबर को परिसर स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र के सभागार में होगा। मुख्य अतिथि हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल होंगे। डीएवी से इस वर्ष यूजी में 700 और पीजी पाठ्यक्रमों में 300 छात्र-छात्राएं उपाधि ग्रहण करेंगे। गुरुवार को कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, समारोह के संयोजक एवं उप प्राचार्य प्रो. राहुल और आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारुल जैन ने यह जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष वाणिज्य संकाय के 257, सामाजिक विज्ञान संकाय के 419 और कला संकाय के 324 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी। समारोह की अध्यक्षता रेक्टर प्रो. संजय कुमार करेंगे। विभिन्न सत्रों में वाणिज्य संका...