शिमला, अगस्त 20 -- एशिया कप क्रिकेट-2025 अगले महीने सितंबर माह में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित होने जा रहा है। इस दौरान 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। लेकिन इस मैच से पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है और इसकी गूंज बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में भी सुनाई दी। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक मलेन्द्र राजन ने भारत-पाक मुकाबले पर कड़ा विरोध जताया और मैच रद्द करने की जोरदार मांग उठाई। विधायक मलेन्द्र राजन ने सदन में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले की सहमति बीसीसीआई ने दी है,लेकिन यह फैसला देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना उन शहीदों के बलिदान का अपमान है जिन्होंने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर किए। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच दे...