शिमला, अगस्त 18 -- हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से आरम्भ हो रहा है। सत्र की पहली बैठक आज दोपहर 2 बजे शुरू होगी और ये सत्र 2 सितम्बर तक चलेगा। कुल 12 बैठकों वाला यह सत्र चौदहवीं विधानसभा का नौवां सत्र होगा। सत्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक करेंगे। पुलिस ने भी सुरक्षा के दृष्टिगत पुख्ता प्रबंध किए हैं। यह विधानसभा के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा मानसून सत्र होगा। 1962 में 13, 1968 में 15 और 2009 में 17 बैठकें आयोजित हो चुकी हैं। सत्र हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। विपक्ष वित्तीय संकट, संस्थानों को शिफ्ट करने, कानून-व्यवस्था, नशा तस्करी, बेरोजगारी, अवैध खनन और सरकार की गारंटियों जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। कांग्रेस सरकार अपने ढाई साल की उपलब्धियां गिना...