शिमला, मार्च 6 -- हिमाचल रोडवेज यानी हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के ड्राइवर और कंडक्टरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। यूनियन ने सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन को अंतिम चेतावनी देते हुए 9 मार्च की आधी रात तक का अल्टीमेटम दे दिया। यदि इस समय तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो 9 मार्च की रात 12 बजे से 72 घंटे के लिए पूरे सूबे में बसों के पहिए थम जाएंगे।प्रदर्शन और नारेबाजी एचआरटीसी चालक-परिचालक यूनियन ने गुरुवार को शिमला स्थित पुराने बस अड्डे में निगम मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार एवं प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन ने साफ कर दिया कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।15 दिन का नोटिस खत्म, अब आर-पार की लड़ाई एचआरटीसी चालक संघ के अध्...